ढाबे के पास हाईवे पर अचानक नोटों की हुई बारिश, लूटने के लिए लोगों में मच गई होड़

उत्तर प्रदेश के कौशांबी में एक हाईवे पर अचानक नोटों की बारिश रोने लगी। यह नोट 500-500 रुपए के थे जिन्हें लूटने के लिए लोगों में होड़ मच गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल यह पैसे एक व्यापारी के हैं जो लग्जरी बस में सवार होकर वाराणसी से नई दिल्ली जा रहा था।

उत्तर प्रदेश के कौशांबी से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। एक ढाबे के पास मौजूद हाईवे पर अचानक नोटों की बारिश होने लगी, जिसे लूटने के लिए आसपास के लोगों में होड़ मच गई। हाईवे से गुजरने वाले लोग अपनी जान की परवाह किए बिना सड़क पर नोट बिनने पहुंच गए।

हाईवे पर लूट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है। इसे देखने के बाद लोगों के मन में एक ही सवाल है कि आखिर इतने पैसे आए कहां से?

दरअसल यह रकम एक व्यापारी की है, जो वाराणसी से दिल्ली जा रहा था। व्यापारी का नाम भावेश है। भावेश वाराणसी से एक लग्जरी बस में बैठकर दिल्ली के लिए निकला था। भावेश के पास नोटों से भरा एक बैग था, जिसमें लगभग 8-10 लाख रुपए होने का दावा किया गया है।

भावेश का कहना है कि बस प्रयागराज-कानपुर हाईवे पर मौजूद जायसवाल ढाबा पर खाना खाने के लिए रुकी, तभी बाइक सवार कुछ बदमाशों ने उसका बैग चुरा लिया। बैग चुराकर भागते समय बदमाशों से गलती से बैग खुल गया और सारा पैसा हाईवे पर बिखर गया। इन पैसों को आसपास से गुजरने वाले लोगों ने लूटना शुरू कर दिया।

हालांकि पुलिस को भावेश की कहानी पर शक है। शुरुआती जांच में पुलिस को संदेह है कि भावेश की लापरवाही के कारण बैग बैग बस गिर गया और सारे पैसे बिखर गए। अब अपनी गलती को छिपाने के लिए भावेश ने झूठी कहानी रची और सारा इल्जाम कथित बदमाशों के सिर मढ़ दिया।

हाईवे पर नोट उड़ने की सूचना मिलते ही कोखराज पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस मामले की जांच कर रही है। अभी तक बैग से पैसे गिरने का कोई पुख्ता कारण पता नहीं चला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *