उत्तर प्रदेश के कौशांबी में एक हाईवे पर अचानक नोटों की बारिश रोने लगी। यह नोट 500-500 रुपए के थे जिन्हें लूटने के लिए लोगों में होड़ मच गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल यह पैसे एक व्यापारी के हैं जो लग्जरी बस में सवार होकर वाराणसी से नई दिल्ली जा रहा था।
उत्तर प्रदेश के कौशांबी से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। एक ढाबे के पास मौजूद हाईवे पर अचानक नोटों की बारिश होने लगी, जिसे लूटने के लिए आसपास के लोगों में होड़ मच गई। हाईवे से गुजरने वाले लोग अपनी जान की परवाह किए बिना सड़क पर नोट बिनने पहुंच गए।
हाईवे पर लूट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है। इसे देखने के बाद लोगों के मन में एक ही सवाल है कि आखिर इतने पैसे आए कहां से?
भावेश का कहना है कि बस प्रयागराज-कानपुर हाईवे पर मौजूद जायसवाल ढाबा पर खाना खाने के लिए रुकी, तभी बाइक सवार कुछ बदमाशों ने उसका बैग चुरा लिया। बैग चुराकर भागते समय बदमाशों से गलती से बैग खुल गया और सारा पैसा हाईवे पर बिखर गया। इन पैसों को आसपास से गुजरने वाले लोगों ने लूटना शुरू कर दिया।
हाईवे पर नोट उड़ने की सूचना मिलते ही कोखराज पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस मामले की जांच कर रही है। अभी तक बैग से पैसे गिरने का कोई पुख्ता कारण पता नहीं चला है।