तुलाज़ इंटरनेशनल स्कूल ने घोषित किए कक्षा 10वीं और 12वीं के बोर्ड परिणाम

12वीं में अनन्या सिंह ने 97% के साथ और 10वीं में साहिल राज ने 97.75% के साथ किया टॉप

 देहरादून: तुलाज़ इंटरनेशनल स्कूल ने आज कक्षा 10वीं और 12वीं के बोर्ड परीक्षा परिणामों की घोषणा की। कक्षा 12वीं में अनन्या सिंह ने 97% अंक प्राप्त कर टॉप किया। लक्षिका नागर ने 95.2% अंकों के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया, जबकि वेदांग खंडेलवाल ने 95% अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया। टॉप 5 में अन्य विद्यार्थियों में स्तुति जैन (94%) और पियूष सोनी (91.2%) शामिल हैं।

वहीं कक्षा 10वीं में साहिल राज ने 97.75% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया। अक्षरा सिंह ने 96.5% अंकों के साथ दूसरा स्थान और हितेश संतोष चावला ने 94.75% अंकों के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया। टॉप 5 में शामिल अन्य छात्र हैं यश्वी अल्पेशभाई वेकारिया (94.25%) और कविष अग्रवाल (94%)।

तुलाज़ ग्रुप के वाइस चेयरमैन रौनक जैन और हेडमास्टर रमन कौशल ने सभी विद्यार्थियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *