केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फोन पर राज्य में भारी बारिश से बचाव हेतु की जा रही तैयारियों के विषय में जानकारी ली एवं केंद्र सरकार द्वारा राज्य को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। मौसम विभाग ने प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। जिसके चलते चारधाम यात्रा को फिलहाल रोका गया है। साथ ही प्रदेशभर में सभी सरकारी गैर सरकारी विद्यालयों में आज का अवकाश भी घोषित किया गया है। वहीं मुख्यमंत्री ने सभी अधियारियों को किसी भी आपात स्थिति में राहत और बचाव कार्यों के लिए हर वक्त तैयार रहने के आदेश किए है।