नैनीताल: नैनीताल में सप्ताह के अंत में रविवार को भी सैकड़ों की संख्या में सैलानी पहुंचे। बारिश और ठंड के बाद भी पूरे दिन पर्यटक स्थलों पर सैलानियों की भीड़ रही। रूसी बाईपास में बने अस्थायी पार्किंग में पर्यटकों के वाहन रोकने के बाद भी शहर में दिनभर सड़कों पर वाहन रेंगते नजर आए।
नैनीताल में रविवार को भी शनिवार की तरह ही पर्यटकों की आवाजाही रही। कई बार शहर में जाम की स्थिति बनी। हालांकि कई चौराहों पर पुलिस व्यवस्था बनाने में जुटी रही लेकिन पर्यटकों की भीड़ के सामने यह व्यवस्था असफल नजर आई। वहीं तल्लीताल, मल्लीताल, मॉल रोड, पंतपार्क, बैंड स्टैंड, जूम लैंड, चाइना टाउन, चाट बाजार, हिमालयन बॉटनिकल गार्डन व नैनादेवी मंदिर आदि पर्यटक स्थलों में पर्यटकों की भीड़ रही। वहीं नैनीझील में भी पर्यटकों ने नौकायन का लुत्फ उठाया। पर्यटकों की चहल पहल देख पर्यटन कारोबारियों के चेहरे खिले नजर आए। वहीं शहर के सभी होटल और पार्किंग स्थल वाहनों से भरे रहे। जानकारी के अनुसार लेकब्रिज चुंगी व मल्लीताल बारापत्थर चुंगी से करीब डेढ़ हजार पर्यटक वाहनों ने प्रवेश किया।