इंडियन बैंक स्टाफ एसोसिएशन उत्तराखण्ड ने उत्तरांचल बैंक इम्प्लाईज यूनियन उत्तराखण्ड के सहयोग से किया विशाल प्रदर्शन का आयोजन

देहरादून। शुक्रवार सायं 5.30 बजे से मंडलीय कार्यालय देहरादून में अपनी मांगो के समर्थन में इंडियन बैंक स्टाफ एसोसिएशन उत्तराखण्ड ने उत्तरांचल बैंक इम्प्लाईज यूनियन उत्तराखण्ड के सहयोग से एक विशाल प्रदर्शन का आयोजन किया गया जिसमें इंडियन बैंक प्रबन्धन के कर्मचारी उत्पीड़न एवं अड़ियल रवैया के विरोध में शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया गया। यह प्रदर्शन तय किये गये आन्दोलन कार्यक्रम का हिस्सा है जिसे पूरे देश में प्रत्येक जोनल ऑफिस / फील्ड जनरल मैनेजर के कार्यालय के सम्मुख किया जा रहा है । प्रदर्शन को महामंत्री राजन पुंडीर ने संचालन किया प्रदर्शन में विभिन्न बैंकों के पदाधिकारी उपस्थित रहे। उत्तरांचल बैंक इम्प्लाईज यूनियन से विनय शर्मा, योगेन्द्र सिंह, आकाश उनियाल, सोहन सिंह रजवार, सरज कमल, संदीप कुमार, दिगम्बर सिंह, राहुल, राजबीर सिंह, कांता प्रसाद, जगमोहन, भूपजीत, चारु पाल, ज्योति, राहुल पांडे एवं सभा को अंत में अध्यक्ष ललित मोहन भट्ट ने धन्यवाद ज्ञापित किया जिसमें फेडरेशन ऑफ इंडियन बैंक इम्प्लाइज यूनियन ने अपनी निम्न मांगों को प्रबन्धन के सम्मुख प्रस्तुत किया है।
1-सभी वर्गों में भर्ती शीघ्र लागू की जाये।
2-अनुकम्पा के आधार पर भर्ती शीघ्र की जाये।
3-अवार्ड स्टाफ की स्थानान्तरण नीति हस्ताक्षर की जाये।
4-सभी टेम्प्रेरी साथियों को मिनीमम वेतन एवं बोनस दिया जाये।
5-स्टॉफ वेलफेयर स्कीम को उच्चीकृत किया जाये।
6-द्विपक्षीय समझौते का पालन किया जाए।
7-व्यक्तिगत ड्राईवर एवं टेम्प्रेरी साथियों के लिए स्थायी वेकेंसी निकाली जाये।
8-सभी पेंडिंग मुद्दों को निपटाया जाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *