नजीबाबाद विकासखंड में हुआ महिला जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन!

हिमांशु तायल बिजनौर नजीबाबाद।
जिला प्रोबेशन अधिकारी अजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि आज तहसील नजीबाबाद के क्षेत्रान्तर्गत विकास खण्ड नजीबाबाद के सभागार कक्ष में महिला जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन श्रीमती अवनी सिंह, मा० सदस्य, उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग लखनऊ की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। उक्त जनसुनवाई कार्यक्रम में लगभग 125 महिलाएं अपनी-अपनी समस्या के निस्तारण के लिए उपस्थित हुई, जिनमें से 71 महिलाओं द्वारा अपनी समस्याओं से संबंधित प्रार्थना पत्र मा० सदस्य के समक्ष प्रस्तुत किये। जनसुनवाई के दौरान प्राप्त शिकायतों के संबंध में मा० सदस्य द्वारा संबंधित विभाग के अधिकारीगण को शिकायतों का नियमानुसार गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराये जाने के लिए निर्देशित किया गया। उक्त जनसुनवाई के उपरान्त मा० सदस्य द्वारा आंगनवाडी केन्द्र के 23 बच्चों को पोषाहार एवं चॉकलेट वितरित किये गये तथा 03 महिलाओं की गोदभराई व 02 महिलाओं को अन्नप्रासन कराया गया। उक्त जनसुनवाई के दौरान अपर जिलाधिकारी (न्यायिक)श्रीमती वान्या सिंह, पुलिस अधीक्षक देहात राम अर्ज, उप जिलाधिकारी नजीबाबाद विजय शंकर , जिला प्रोबेशन अधिकारी अजय कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती शीतल वर्मा, डा० पी०आर०नायर, सहायक मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित अन्य संबंधित विभागों के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *