नजीबाबाद। नजीबाबाद कोटद्वार मार्ग पर धड़ल्ले से मिट्टी के ट्रैक्टर दौड़ रहे हैं जिस कारण से कोटद्वार से आने वाले और नजीबाबाद से जाने वाले लोगो को काफी परेशानी होती है।
जगह-जगह सड़कों पर मिट्टी जमा हो गई है जिससे राहगीर परेशान हो रहे हैं। ट्रैक्टर चालक धड़ले से बे रोकटोक ट्रैक्टर दौड़ा रहे हैं अभी हाल ही में किशनपुर आमला में डंपर से मेट्रो रिक्शा की टक्कर में दो लोगों की जान जा चुकी है। मिट्टी माफिया परमिशन के नाम पर धरती का सीना चीर कर बेखौफ मिट्टी खनन कर रहे हैं सड़क पर मिट्टी पड़ी होने के कारण आए दिन बाइक स्लिप होने का डर बना रहता है वही रोड पर स्कूल भी मौजूद है जिसमें छात्र- अपने कॉलेज स्कूल को जाते हैं तो जो गाड़ियां आगे पीछे से चलती हैं वह धूल उड़ती हुई चलती है जिसकी वजह से उनकी यूनिफॉर्म भी गंदी हो जाती है और आंखों में भी धूल पड़ती है जिससे उन्हें बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है