देहरादून। पहल कार्यक्रम के जरिए प्रदेश भर के युवाओं को स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। आज शनिवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इस कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे। उत्तराखंड जन विकास सहकारी समिति के पहल कार्यक्रम का शनिवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बतौर मुख्य अतिथि शुभारंभ करेंगे। कार्यक्रम के तहत प्रदेश भर के युवाओं को स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे। दूरदराज गांव से लघु एवं कुटीर उद्योग से जुड़े लोग शामिल होंगे समिति के अध्यक्ष संजय उनियाल ने बताया कि कार्यक्रम में उत्तराखंड के दूरदराज गांव से लघु एवं कुटीर उद्योग से जुड़े लोग शामिल होंगे। साथ ही दूसरे राज्यों में रह रहे उत्तराखंड के लोग भी शामिल होंगे।
कार्यक्रम में उन लोगों को उत्तराखंड रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा, जो अपने-अपने क्षेत्रों में उत्तराखंड के अंदर लघु एवं कुटीर उद्योग, स्वरोजगार एवं रोजगार से जुड़े हुए क्षेत्र में विशेष योगदान दे रहे हैं।
बताया कि एक बेहतर, सुरक्षित और समृद्ध उत्तराखंड के लिए समिति ने उत्तराखंड बचाओ अभियान की शुरुआत की है। इसके तहत उत्तराखंड के दूरदराज के गांवों के लोगों को आत्मनिर्भर बनाने का लक्ष्य रखा गया है। पत्रकार वार्ता में दिग्विजय सिंह भंडारी, जगदीश भट्ट, तारा दत्त शर्मा, जयदेव कैंथोला, गिरिजा किशोर पांडे, बसंत पांडे, महेश भट्ट मौजूद रहे।