जैकलीन फर्नांडिस को मनी लांड्रिंग के मामले दोबारा भेजा समन

नई दिल्ली l जैकलीन फर्नांडिस को एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट ने एक बार फिर से समन किया हैl इस बार उन्हें 200 करोड़ रुपए की मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में समन जारी किया गया है। खबरों की मानें तो जैकलीन फर्नांडीस से शनिवार को एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट के सामने पेश होने के लिए कहा गया हैl नया समन अभी हाल ही में जारी हुआ हैl दरअसल जैकलीन फर्नांडिस को शुक्रवार को बुलाया गया थाl इसके पहले गुरुवार को नोरा फतेही के साथ पूछताछ की गई हैl

जैकलीन फर्नांडिस को शुक्रवार को पूछताछ के लिए हाजिर होना थाl हालांकि वह निजी कारणों के चलते नहीं आईl इसके पहले नोरा फतेही से भी जांच एजेंसी ने इसी मामले में पूछताछ की थीl खबरों की मानें तो एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट वर्तमान में सुकेश चंद्रशेखर मनी लॉन्ड्रिंग मामले की छानबीन कर रही है और यह मामला भ्रष्टाचार से भी जुड़ा हुआ हैl इसके पहले एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट में सुकेश और उनकी पत्नी के घर पर छापा मारा थाl

एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट को शक है कि बॉलीवुड के कई कलाकार इस मामले में संलिप्त हो सकते हैंl इसके पहले दिल्ली पुलिस के इकोनामिक ऑफेंस विंग ने इस मामले में एक एफआईआर दर्ज की थीl इसमें सुकेश और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया थाl यह कुल 200 करोड़ रुपए का मामला हैl इसके पहले एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट के अधिकारियों ने एक वक्तव्य जारी कर कहा था, ‘सुकेश चंद्रशेखर इस फ्रॉड का मास्टरमाइंड हैl वह क्राइम वर्ल्ड से 17 वर्ष की आयु से जुड़ा हुआ हैl उसके खिलाफ कई सारी एफआईआर दर्ज हैं और वह रोहिणी के जेल में बंद हैl खबरों की मानें तो सुकेश चंद्रशेखर जैकलीन फर्नांडिस के संपर्क में थाl वह उन्हें लगातार फोन और मैसेज किया करता थाl इसके चलते एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट इस लिंक की जांच करना चाहता हैl जैकलीन फर्नांडिस को इस मामले में पहले भी पूछताछ के लिए बुलाया जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *