– 1100 से अधिक महिलाओं ने कलश यात्रा में प्रतिभाग किया
-सप्त दिवसीय ‘भगवान शिव कथा’ से पूर्व कलश यात्रा का हुआ आयोजन
देहरादून। दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान के तत्वाधान में आरम्भ होने जा रही सप्त दिवसीय ’भगवान शिव कथा’का आज विशाल ’मंगल कलश यात्रा’के द्वारा शुभारंभ हो हुआ। दिव्य ज्योति जाग्रति संस्था देहरादून द्वारा 22 दिसम्बर से 28 दिसम्बर तक दोपहर 3 बजे से रात्रि 7 बजे तक निरंजन फार्म, दून यूनिवर्सिटी रोड, निकट एच.पी. पेट्रोल पम्प, केदारपुर, देहरादून में भगवान शिव कथा का आयोजन किया जाएगा। इस कथा में गुरु आशुतोष महाराज के शिष्य डाॅ. सर्वेश्वर जी कथा वाचन करेंगे।
उल्लेखनीय है कि यह शहर में बैंड बाज़ों के साथ कलश यात्रा निकाली गई इसमें 1100 से अधिक सौभाग्यवती महिलाओं ने प्रतिभाग किया। दून शहर के विभिन्न स्थानों पर कलश यात्रा स्वागत किया गया। कलश यात्रा शहर के बाजारों से होते हुए वापस कथा स्थल तक पहुंची|
यह शिव कथा दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान जो कि बोध प्रकल्प (नशा मुक्ति अभियान) को समर्पित है। इस कलश यात्रा में स्कूल–कॉलेज की छात्राओं ने हाथों में नशे के खिलाफ़ संदेश देती तख्तियों के साथ प्रतिभाग किया। इन तख्तियों पर समाज को जागरूक करने वाले प्रभावशाली संदेश लिखे हुए थे।
आज प्रातः 11 बजे विशाल जन समुदाय के बीच हर–हर महादेव और जय शिव शंकर के गगन भेदी जयकारों के बीच विशाल मंगल कलश यात्रा का आगाज़ हुआ। धर्मपुर विधायक श्री विनोद चमोली, राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमती दीप्ति रावत, राज्य मंत्री उत्तराखंड श्रीमती मधु भट्ट व अनेक गणमान्य अतिथियों ने झंडी दिखाकर कलश यात्रा को रवाना किया।
पीत वस्त्रों में सुसज्जित सैकड़ों सौभाग्यवती महिलाओं द्वारा सर पर मंगल कलश को धारण कर इस कलश–शोभा यात्रा में भाग लिया गया। कथा स्थल से आरम्भ हुई यह मंगल कलश यात्रा लगभग 2 किलोमीटर संपूर्ण केदारवाला के गली–नुक्कड़ों से होती हुई वापस कथा स्थल पर संपन्न हुई। क्षेत्र वासियों ने यात्रा का खुले दिल से स्वागत किया। जगह–जगह कलश यात्रा पर स्थानीय लोगों ने फूलों की–गुलाबों की वर्षा कर अपनी खुशी प्रकट की। कई जगहों पर लोगों द्वारा कलश यात्रा के लिए जलपान तथा फलाहार का भी प्रबंध किया गया था।
अंत में कार्यक्रम स्थल पर भंडारे का वितरण किया गया।