नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि सरकार ने महिलाओं के लिए अनेक सेक्टर्स में नौकरी के अवसर पैदा किए हैं। इसके साथ ही 24 घंटे उनकी सुरक्षा को भी सुनिश्चित किया ताकि वो निश्चिंत होकर काम कर सकें। उन्होंने कहा कि दुनिया के बड़े-बड़े देश ऐसा नहीं कर पा रहे हैं, लेकिन भारत में महिलाओं को 26 हफ्तों का मातृत्व अवकाश (Paid Maternity Leave) दिया जाता है। उन्होंने ये बातें नेशनल ह्यूमन राइट्स कमीशन के 28वें स्थापना दिवस पर कही हैं। देश की महिलाओं की सुरक्षा के लिए 700 जिलों में वन-स्टोप सेंटर खोले गए हैं, जहां महिलाओं को मेडिकल, पुलिस, मेंटल हेल्थ काउंसलिंग और कानूनी मदद दी जाती है। 650 फास्ट ट्रैक कोर्ट बनाई गई हैं, जहां, महिलाओं की मदद की जा रही है। उन्होंने कहा, इसके अलावा दुष्कर्म जैसे जघन्य अपराधों के लिए मौत की सजा का प्रावधान लाया गया है। इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि बेटियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कई कड़े कदम उठाए गए हैं। उनको मेडिकल, कानून सहायता और अस्थाई आश्रय देने के लिए 700 जिलों में वन-स्टोप सेंटर बनाए गए हैं।