- ग्राम कामराजपुर में हाईवे पर भर रहा साप्ताहिक बाजार दे रहा दुर्घटना को दावत खुले में बेचा जा रहा मुर्गा मछली मांस
हिमांशु तायल बिजनौर।
तहसील क्षेत्र नजीबाबाद नांगल थाना के अंतर्गत ग्राम कामराजपुर चंदक रोड हाईवेपर सोमवार को साप्ताहिक बाजार एभरता है जिसमें सब्जी ,दाल रेडीमेड कपड़ों अनाज की दुकानों के साथ-साथ मुर्गा मछली की दुकान भी लगी रहती हैं। साप्ताहिक बाजार में मुर्गा मछली को काटकर उसका मांस बेचा जाता है जबकि खुले में मांस की बिक्री पर प्रतिबंध है। लेकिन सरकारी आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए खुले में मांस की बिक्री की जा रही है। खुले में मछली वह मुर्गे को काटा जा रहा है जिससे वैष्णो धर्म के लोगों को बाजार में आने में काफी परेशानी होती है। बाजार में छोटे बच्चों पर भी मुर्गे को जिंदा कटते देखकर बुरा प्रभाव पड़ता है क्योंकि मुर्गे को खुले में काटा जा रहा है जिससे बच्चे प्रभावित हो रहे हैं। में मुर्गा मछली विक्रेताओं के द्वारा मछली व मुर्गे के अवशेषों को फेंक दिया जाता है जिसे पंछी वह कुत्ते उठा कर इधर-उधर डाल देते हैं जिससे आमजन को परेशानी होती है तथा इन अवशेषों से बीमारी फैलने की आशंका बनी रहती है हाईवे पर लगने वाले साप्ताहिक बाजार से जाम की स्थिति बनी रहती है क्योंकि इस हाइवे पर बस ट्रक टैक्सी छोटे बड़े वाहन साप्ताहिक बाजार के समय भी आते जाते रहते हैं कभी भी कोई बड़ी हन्नी साप्ताहिक बाजार में खरीदारी करने आए लोगों के साथ घट सकती है कभी-कभी तो जम के कारण एंबुलेंस को भी रास्ता मिलने में काफी देर हो जाती है।