घनसाली। भिलंगना ब्लॉक के मान्दरा गांव निवासी डॉक्टर विजय कुमार नौटियाल ने अपने पिता की स्मृति में उनकी तेरहवीं पर सिद्धपीठ राजराजेश्वरी मंदिर के आसपास वन विभाग के सहयोग से विभिन्न प्रजातियों के पांच सौ पौधों का रोपण किया।
पूरे देश मे पीएम मोदी द्वारा पर्यावरण को स्वच्छ साफ व संरक्षण के लिए एक वृक्ष मा के नाम योजना चलाई जा रही है। वही बालगंगा रेज के मांदरा गांव के डॉ नौटियाल पर्यावरण को संरक्षण करने के लिये कई बार अपने क्षेत्र के आसपास वृक्षारोपण कर चुके हैं, जबकि इस बार उन्होंने अपने पिताजी स्व. चंडीप्रसाद नौटियाल की स्मृति में वृक्षारोपण किया है। वहीं बालगंगा डेम रेंज अधिकारी भगवती प्रसाद सेमवाल व वन रेंज अधिकारी प्रदीप चौहान ने डॉ विजय कुमार की सराहना करते हुए कहा कि डॉ नौटियाल अपने कार्य के साथ साथ अन्य सामाजिक कार्यों में भी अपना शत प्रतिशत योगदान देते हैं। जबकि वन विभाग के साथ पिछले कई वर्षों से पर्यावरण दिवस व हरेला पर्व मनाते आ रहे हैं। इस बार उन्होंने अपने पिताजी की पुण्य स्मृति में पांच सौ पौधों का वृक्षारोपण किया है, जिसमें देवदार, तेजपत्ता, अनार, बांज आदि विभिन्न प्रजातियों के पौधे हैं।