सड़कों पर खुले में बेचा जा रहा मछली का मांस इस संबंध में थाने में की गई शिकायत

  • बॉक्स मछली का पानी सड़कों पर उछलकर लोगों के उपर गिरता है जिससे वैष्णो धर्म के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है

हिमांशु तायल बिजनौर/ नजीबाबाद।
आपको बता दे जहां एक और उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा खुले में मांस की बिक्री पर रोक लगाई गई है लेकिन कुछ दबंगों के द्वारा नगर नजीबाबाद में सड़कों पर ठेले पर रखकर मछली को बेचा जा रहा है मछली विक्रेता मछली को काटकर सड़कों पर ही बेच रहे हैं जिस बर्तन में मछली को रखा गया है वह खुला होने के कारण उसका पानी सड़कों पर गिरता है जिससे आमजन के लोगों को काफी परेशानी होती है।
इस बात को लेकर अधिक परेशानी वैष्णो धर्म के लोगों को होती है जो की मांस के सेवन से दूर रहते हैं वैष्णो धर्म के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंच रही है लेकिन यह दबंग खुले में मछली को काटकर सड़कों पर बेच रहे हैं ऐसा ही एक मामला नगर नजीबाबाद में हुआ है जिस संबंध में सनातन जागरुकता मंच के महामंत्री सोनू आदित्य के द्वारा थाना नजीबाबाद पहुंचकर थाना प्रभारी निरीक्षक नजीबाबाद संजय कुमार तोमर से शिकायत है की गई है थाने में शिकायत करते हुए बताया गया कि
सोनू आदित्य सनातन जागरूकता मंच मे महामंत्री और मेरा साथी हिमांशु तायल नजीबाबाद से दोयज वाली मन्दिर निकट इन्डियन गैस गोदाम जा रहे थे। टैम्पू स्टैण्ड के समीप एक ठेले पर लोहे के बर्तन में मछली बेचने वाला जा रहा था तो मछली का पानी छलककर प्रार्थी व प्रार्थी के साथी पर गिर पडा जिस कारण कपडे गन्दे होने के कारण प्रार्थी व प्रार्थी का साथी मन्दिर जाने से वंचित हो गये। प्रार्थी ने जब इसकी शिकायत उक्त मछली विक्रेता से की तो उसने प्रार्थी व प्रार्थी के साथी के साथ बुरा बर्ताव किया। प्रार्थी इसकी शिकायत करने के लिये थाने पहुंचे और उन्होंने कहा कि इस तरह के कारोबार करने के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही कर खुले में बिक रहे मीट व्यापार पर रोक लगाने की कृपा करे। जिससे सनातन धर्म के लोगों की भावनाओं को ठेस न पहुँचे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *