एमडीडीए ने दियाअवैध कब्जा तोड़ने का अल्टीमेटम

  • सरकारी जमीन पर पर्दे लगाकर कर डाला अतिक्रमण

देहरादून। आज के समय में समाज में शराफत से रहना किसी भी सबवे परिवार के लिए बेहद कठिन होता जा रहा है। इसी का एक उदाहरण छाबड़ा परिवार में भी देखने को मिल रहा है। पड़ोसियों के अनैतिक कृत्यों का विरोध करने पर इस परिवार को झूठा मुकदमा सहना पड़ रहा है। अवैध कब्जे, छिंटाकशी और झूठा मुकदमा दर्ज करवा कर इस परिवार को पड़ोसियों ने मानसिक रूप से इस कदर परेशान कर दिया है कि अब वह क्या करें इस बारे में सोच-सोच कर परेशान है । पड़ोसियों की शिकायत भी पुलिस प्रशासन से की गई लेकिन उस पर भी कोई कार्यवाही अब तक नहीं की गई जो की एक गंभीर सवाल है।


सहारनपुर रोड निवासी राजकुमार छाबड़ा ने बताया कि उनके पड़ोसी ने हमारे व उनके घर के सामने खाली पड़ी सरकारी जगह, जिसे सभी लोग पार्किंग के लिए इस्तेमाल करते थे पर लगभग 2 वर्ष पूर्व अवैध रूप से कब्जा कर लिया था, सरकारी जगह पर अवैध कब्जा कर 3 मंजिला लगभग 35 फुट निर्माण कर लिया और उसे निजी बना लिया। हम और हमारे पड़ोसी बाकि की खाली जगह पर अपने वाहनो को पार्क करने के लिए इस्तेमाल करने लगे थे। कुछ समय बीत जाने के बाद पड़ोसी ने बाकि की खाली पड़ी जगह पर भी कब्जा करना शुरू कर दिया और उस पर सामान रख दिया और वहां पर हमें गाड़ी खड़ी करने को भी मना कर दिया। यह देखकर अब हमने जब ऐतराज जताया तो इन्होने हमारे साथ अभद्रता की, गाली गलौच की, जब मैं ज्यादा ही परेशान हो गया तो मैंने दिनांक 16-04-24 को हमने एमडीडीए व सिटी मजिस्ट्रेट को सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे की लिखित शिकायत की तो ये लोग हमसे बहुत ज्यादा रंजिश रखने लगे, तरह तरह से अपनी रंजिश निकालने लगे हैं। हमारी गाड़ी का एक बार शीशा तोड़ दिया गया। परेशान होकर एक शिकायती पत्र दिनांक 04-06-2024 लोगों के खिलाफ चौकी बाजार में दिया इसके बाद रंजिशन मुझ पर और मेरे बच्चों पर बहुत ज्यादा कमेंट करने शुरू कर दिए और गाली-गलौच करना शुरू कर दिया। मैं बहुत ज्यादा परेशान हो गया तो मैंने दिनांक 05-07-2024 को अपनी सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगवाए ताकि यह कोई भी कमेंट न कर सके। कैमरे लगाते समय पड़ोसी कहने लगे कि तू यहां पर कोई कैमरा नहीं लगा सकता। रंजिश रखते हुए इन लोगों ने मेरे व मेरे तीन बेटों दीपक छाबड़ा, वरूण छाबड़ा व हनी छाबड़ा पर एक झूठी शिकायत कर मुकदमा दर्ज करवा दिया। जिस शिकायत का इनके पास कोई भी साबूत नहीं है। जिसकी आज तक कोई जांच भी नहीं हुई इसके बाद भी यह हमें धमकाते रहे कि तुम अपनी एम.डी.डी.ए. से शिकायत वापस ले लो नहीं तो इससे भी ज्यादा गम्भीर धाराओं में मुकदमें दर्ज होंगे। कुछ दिन बाद मेरी वाईफ किरन छाबड़ा और पुत्र वधु मीनाक्षी को कहा कि आप अपना एम.डी.डी.ए. की शिकायत वापस ले लो नहीं तो तुम दोनों पर भी गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज होगा। क्योंकि हमारी जान-पहचान पहुंच बहुत ऊपर तक है। तुम मेरा कुछ नहीं कर पाओगे क्योंकि तुम्हें पता है मैंने तुम्हारे ऊपर पहले भी झूठा मुकदमा दर्ज करवाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *