नई दिल्ली। Petrol और Diesel के रेट रिकॉर्ड स्तर पर हैं। इंदौर में तो डीजल भी 100 रुपए लीटर के स्तर को पार कर गया है। वहीं पेट्रोल 110 रुपए के पार चला गया है। यही हाल Rajasthan और Maharashtra का भी है। तेल मार्केटिंग कंपनियों ने गुरुवार को डीजल के दाम में 35 पैसे की बढ़ोतरी की है, जबकि पेट्रोल 30 पैसे महंगा कर दिया है। दिल्ली में अब Petrol के रेट 103.24 रुपये हो गया है जबकि डीजल 91.77 रुपये प्रति लीटर है।
मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले इंदौर में बुधवार को डीजल का भाव 38 पैसे बढ़कर 100.49 रुपये प्रति लीटर के अबतक के रिकार्ड स्तर पर पहुंच गया था। वहीं पेट्रोल 31 पैसे की वृद्धि के साथ 111.49 रुपये प्रति लीटर की दर पर बिका था। आज वहां ये रेट और चढ़ गए। पेट्रोलियम कारोबार से जुड़े स्थानीय प्रतिनिधियों ने बताया कि शहर में पेट्रोल और डीजल के दामों में अब केवल 11 रुपये का फर्क रह गया है।
हालांकि दुनिया के दूसरे शहरों में Petrol को लेकर हाहाकार नहीं मचा है। इनमें कुछ देश ऐसे हैं, जहां कम पैसे में तेल मिल रहा है। इन देशों में Kuwait, Algeria, Angola, Iran और Venezuela शामिल है। Venezuela में तेल के सस्ता होने का कारण वहां की राजनीतिक अस्थिरता है। इसलिए Petrol और Diesel के रेट इतने कम हैं।