1.5 करोड़ का शानदार मकान छोड़ वैन में शिफ्ट हुआ कपल, सड़कों पर टहलते हुए कट रही है ज़िंदगी

कई बार ऐसा होता है कि ज़िंदगी में सब कुछ होते हुए भी इंसान कुछ और ही ढूंढ रहा होता है. ऐसे में मामला धन-दौलत और ऐशोआराम से काफी आगे चला जाता है. स्कॉटलैंड (Scotland) के एक युवा जोड़े के साथ भी ऐसा ही था. वे डेढ़ करोड़ के लग्ज़री मैंशन (Luxury Mansion) में आराम से रहते थे, लेकिन एक दिन उन्होंने ये सब कुछ छोड़कर अपने लिए एक वैन खरीदी और ज़रूरी सामान समेत उसी में शिफ्ट (Wealthy Couple Shifted in Van) हो गए. 28 साल की विक्टोरिया मैकडोनल्ड (Victoria Macdonald) और 32 साल के स्कॉट रॉस (Scott Ross) ऐतिहासिक महत्व (Colman dynasty) वाले एक बड़े घर में रहते थे. उन्होंने इसी साल मार्च में अपना घर बेचा और खुद के लिए एक कैंपरवैन ले ली. उन्होंने अपने रहने के लिए वैन में कुछ रेनोवेशन कराया और तब से वे इसी वैन में रह रहे हैं. सड़कों पर घूम-घूमकर ज़िंदगी बिताने का ये तरीका उन्हें बहुत ज्यादा पसंद आ रहा है. स्कॉटलैंड के क्रूडेन बे (Cruden Bay) में इस कपल ने जून, 2016 में £100,000 में एक आलीशान घर खरीदा था. इस घर की इस वक्त कीमत भारतीय मुद्रा में डेढ़ करोड़ है. विक्टोरिया ऑयल एंड गैस इंडस्ट्री में एडमिनिस्ट्रेशन का काम करती थीं और उनके पति स्कॉट एक हेलिपोर्ट कंपनी में काम करते थे. कपल का कहना है कि वे दोनों ही अपने प्रोफेशन के दबाव से जूझ रहे थे और उन्हें डिप्रेशन भी था. ऐसे में उन्होंने अपने घर को बेच दिया और अपने लिए कैंपरवैन (Citroen Relay 2016 campervan) खरीदी. उन्होंने 13-14 लाख लगाकर अपने रहने लायक कैंपरवैन तैयार कर ली. इसमें सोलर पावर्ड शॉवर और किचेन की व्यवस्था के बाद ये वैन उनका नया घर बन गई.
वैन में शिफ्ट होने के बाद इस कपल ने मार्केटिंग ट्रैवल कंपनी खोल ली और ऑनलाइन ही इसका काम करने लगे. वे खूबसूरत लोकेशन पर जाते थे और वहीं से काम करते थे. विक्टोरिया की 4 सालों से चल रही एंटी डिप्रेशनेट दवाएं भी बंद हो गईं, जबकि स्कॉट का भी एक्सरसाइज़ बढ़ गया है. इस कपल को घूमने का पहले से ही काफी शौक था और उन्होंने इसे ही अपना बिज़नेस बनाकर स्कॉटलैंड के टूरिज़्म को प्रमोट करना शुरू कर दिया. उन्होंने 9-5 की नौकरी छोड़कर अपने मन और पसंद के मुताबिक जीना शुरू कर दिया और वे इसे आज़ादी का नाम देते हैं. वैन में ही उन्होंने फ्रिज और स्टोरेज की तमाम चीज़ें रखीं हैं, जबकि वैन की छत पर 320 वाट का सोलर पैनल लगा रखा है. अब वे जहां भी जाते हैं, उनका घर उनके साथ होता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *