STF ने कुख्यात कलीम के गैंग का नेटवर्क किया ध्वस्त

देहरादून। उत्तराखंड पुलिस की एसटीएफ ने कुख्यात कलीम के चार गुर्गों को हरिद्वार से गिरप्तार किया है। एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने बताया कि बीते सोमवार को एक टीम दलेने जिला अल्मोड़ा के जिला कारागार में जिला पुलिस के समन्वय से जेल में कलीम की बैरक में सर्च ऑपरेशन चलाया। वहीं, दूसरी टीम ने कुख्यात कलीम के गुर्गों का पता लगाकर कार्रवाई की।

सर्च आपरेशन के दौरान पहली टीम को कलीम की बैरक से एक लाख 29 हजार, चार सिम और मोबाइल के साथ ही भारी मात्रा में मादक पदार्थ की बरामद हुआ। इसके संबंध में थाना अल्मोड़ा में मुकदमा दर्ज करते हुए कलीम गैंग में सक्रिय भूमिका निभा रहे एक जेल कर्मी को गिरफ्तार किया गया। इस सर्च ऑपरेशन में कलीम को जेल के अंदर रुपये, मोबाइल फोन, मादक पदार्थ और अन्य सामान पहुचाने के लिए एक जिला कारागार के कर्मचारी और अन्य स्थानीय व्यक्तियों की मिलीभगत भी सामने आई है। दूसरी एसटीएफ टीम ने जिला हरिद्वार से चार अपराधियों को गिरफ्तार किया, जिनसे तीन तमंचे, छह कारतूस, 15000 रुपए और रंगदारी के लिए इस्तेमाल किए जा रहे चार मोबाइल फोनों को बरामद किया गया। एसटीएफ ने अपनी कार्रवाई से कलीम गैंग का पूरा नेटवर्क ध्वस्त कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *