पेड़ सिर्फ लगाए नहीं उनको संरक्षित भी करें: सिंधु गुप्ता
देहरादून। उत्तराखंड में मनाए जाने वाले लोक पर्वों में प्रकृति के प्रति अनूठा प्रेम दिखता है । प्रकृति से प्रेम करना सिखाता एक ऐसा ही त्योहार हरेला पर्व है | बदलते वक्त के साथ इसे लोक पर्व के रूप में पर्यावरण संरक्षण के संदेश के साथ प्रदेशभर में मनाया जाता है। पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान देने में हमारे प्रदेश के युवा भी पीछे नहीं है | आज दिनांक 12 जुलाई 2024 को “दी बेंड ” मसूरी रोड पर पौधारोपण किया गया |
इस मौके पर कुल 15 पेड़ लगाए गए जिनमें कुछ फलों के कुछ फूलों के वी कुछ औषधीय किस्म के थे। इन पेड़ों को वहां न सिर्फ लगाया गया उनके संरक्षण का भी पूरा इंतजाम किया गया। सभी पेड़ो के आसपास डंडे लगा कर इनको पहले से ही संरक्षित किया गया। इस बारे के “दी बेंड” से सिंधु गुप्ता ने कहा कि अब जबकि देहरादून की हरियाली काम होती जा रही है तो हम दूनवासियों का ही यह कर्तव्य बन जाता है कि हम ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाए और उनके संरक्षण की भी जिम्मेदारी लें। किसी भी पौधे को पेड़ बनने तक बहुत देख रेख की आवश्यकता होती है तो केवल पेड़ लगा कर न छोड़ दें उनकी पूरी देख रेख भी करें।
इस मौके पर उनके साथ वैभव गुप्ता, मानव गुप्ता, आस्क संस्था से निशा, प्रियंका, जपनीत, ईशिता, प्रद्युम्न, आर्यन, यूशा, सुनील, हरियाणा हैंडलूम से धीरज भाटिया, सीमा भाटिया और सिमरन भाटिया आदि मौजूद थे |