तीन हार के बाद उत्तराखंड ने चौथे मैच में मारी बाजी, बड़ौदा को छह विकेट से हराया

 देहरादून।  वीनू मांकड़ ट्राफी में उत्तराखंड ने लगातार तीन हार के बाद आखिरकार चौथे मैच में बाजी मार ही ली। उत्तराखंड ने बड़ौदा को छह विकेट से हराकर अंक तालिका में चार अंकों की बढ़त भी बनाई है।

हैदराबाद के एनएफसी मैदान पर रविवार को उत्तराखंड और बड़ौदा के बीच मुकाबला खेला गया। बड़ौदा ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले खेलने उतरे बड़ौदा को उत्तराखंड ने शुरुआत में ही झटका दे दिया। हर्ष देसाई (13), आयुष (9), प्रियांशु मोलिया (5) रन बना सस्ते में पवेलियन लौट गए। टीम के लिए भोटी ने सर्वाधिक (25) रन बनाए। जबकि यथार्थ, जादव राज, एडी पटेल और आदित्य खाता तक नहीं खोल पाए। बड़ौदा ने 28.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 81 रन बनाए।

उत्तराखंड के लिए सत्यम बालियान ने पांच, नमन मिंगवाल ने तीन और शाश्वत डंगवाल ने दो विकेट झटके। आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी उत्तराखंड की शुरुआत सधी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज आरव महाजन (0), एमडी हारुन (4) व इशाग्र जगुड़ी (6) रन बना सस्ते में ही पवेलियन लौट गए। इसके बाद पूर्वांश ध्रुव (25) व शाश्वत डंगवाल की नाबाद (32) रन की पारी के दम पर उत्तराखंड ने 17.2 ओवर में ही 82 रन बनाकर मुकाबले को छह विकेट से जीत लिया। बड़ौदा टीम के करन, हर्ष व भोटी ने एक-एक विकेट चटकाए।

क्रिकेट एसोसिएशन आफ उत्तराखंड (सीएयू) की ओर से शुरू हुए इंटर डिस्ट्रिक्ट अंडर-25 क्रिकेट लीग में देहरादून ए ने हरिद्वार को पांच विकेट से हराकर जीत से शुरुआत की। तनुष क्रिकेट एकेडमी में रविवार को अंडर-25 क्रिकेट लीग का उद्घाटन मुकाबला हरिद्वार और देहरादून ए के बीच खेला गया। जिसमें हरिद्वार ने पहले खेलते हुए 40 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 267 रन बनाए। टीम के लिए लवजीत तंगड़ी ने 50, सोहित तोमर ने 49, मनीष गौड़ ने 41 व आयुष चौहान ने 39 रन बनाए। देहरादून ए के लिए श्रेय शर्मा ने दो, सिद्धार्थ, नवीन, प्रियांक, प्रथम ने एक-एक विकेट झटके। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी देहरादून ए ने विजय शर्मा की 67 गेंदों में 103 रनों की पारी के दम पर 41.2 ओवर में ही 270 रन बनाकर मुकाबले को पांच विकेट से जीत लिया। टीम के लिए प्रियांक सिंह ने 37, प्रथम शर्मा ने 31 व केशव राणा ने 27 रन बनाए। हरिद्वार के लिए प्रशांत कुमार ने तीन, शिवम और अमनदीप ने एक-एक विकेट चटकाए। इससे पहले प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि भारतीय रेलवे स्पोट्र्स प्रमोशन बोर्ड के सचिव प्रेमचंद लोहकब ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। इस दौरान सीएयू के अध्यक्ष जोतसिंह गुनसोला, सचिव महिम वर्मा, संरक्षक पीसी वर्मा, एएस मेंघवाल, अमित पांडे, सुनील चौहान आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *