रेड क्रॉस सोसाइटी का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुरू

जोशीमठ। भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी उत्तराखंड की शाखा द्वारा तीन दिवसीय प्राथमिक उपचार आपदा ग्रस्त क्षेत्रों में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन के तहत रविवार से जोशीमठ नगरपालिका सभागार में शुरू हो गया है। जिसका मुख्य उद्देश्य आपदा ग्रस्त क्षेत्रों में होने वाले घटनाओं एवं दुर्घटनाओं में किस प्रकार बचाव किया जाए साथ ही कैसे किसी भी पीडि़त व्यक्ति को शीघ्रता से प्राथमिक उपचार दिया जाए जिस किसी भी व्यक्ति की जान को बचाये जा सके।
वही रेड क्रॉस सोसाइटी के यूथ कोर्डिनेटर ओमप्रकाश डोभाल ने बताया कि रेड क्रॉस सोसाइटी जोशीमठ भू धंसाव आपदा में भी आपदा पीडि़तों के साथ खड़ी रही, सैकड़ों जरूरतमंद परिवारों को राशन किट के साथ गरम कंबल आदि बांटे गए। कहा कि अभी तक रेडक्रॉस सोसाइटी लगभग 300 यूनिट रक्तदान कर चुकी है। जिससे कई जरूरत मन्द लोगों को सही समय पर उपलब्ध कराकर उनकी जान बचायी गयी। रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा आयोजित शिबिर में रविवार को अलग-अलग क्षेत्र एवं विद्यालयों से 30 प्रशिक्षार्थियों ने प्रतिभाग किया। प्रशिक्षार्थियों को प्रशिक्षण देहरादून से आये उपसचिव नेशनल फर्स्ट एड ट्रेनर आई.आर.सी.एस उत्तराखंड हरीश शर्मा एवं मुंशी चौमवाल द्वारा दिया जा रहा है। कार्यक्रम का उद्घाटन जोशीमठ नगरपालिका अध्यक्ष शैलेन्द्र पंवार द्वारा किया गया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में जोशीमठ ब्लॉक के खंड विकास अधिकारी मोहन जोशी, सभासद समीर डिमरी, भगत बिष्ट चीयरमेन चमोली, सचिव दलवीर बिष्ट, एवं संचालक के रूप में रेड क्रॉस सोसाइटी के यूथ कोर्डिनेटर ओमप्रकाश डोभाल रहे, जिनके द्वारा कार्यक्रम का सफल संचालन करने के साथ ही आयोजन को सफल बनाने के लिए मुख्य भूमिका निभाई गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *