नई दिल्ली । भारतीय क्रिकेट टीम के महान पूर्व स्पिनर बिशन सिंह बेदी का निधन हो गया हैं। 23 अक्टूबर सोमवार दोपहर को उनके निधन की खबर ने तमाम क्रिकेट फैंस को शोक में डुबो दिया। दुनिया भर में अपनी फिरकी गेंदबाजी से भारत का लोहा मनवाने वाले इस धुरधर को हर कोई सलाम करता है। 25 सितंबर 1946 को जन्में बिशन सिंह का 77 साल की उम्र में निधन हुआ।
बिशन सिंह बेदी का नाम 1970 के दशक में उस स्पिन चौकड़ी में शामिल था जो दुनियाभर के बल्लेबाजों में दहशत भर देता था। प्रसिद्ध चौकड़ी में बेदी, प्रसन्ना, चंद्रशेखर, राघवन शामिल थे।
बिशन सिंह बेदी का नाम 1970 के दशक में उस स्पिन चौकड़ी में शामिल था जो दुनियाभर के बल्लेबाजों में दहशत भर देता था. प्रसिद्ध चौकड़ी में बेदी, प्रसन्ना, चंद्रशेखर, राघवन शामिल थे।