देहरादून। इस शुभ अवसर पर कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत क्षेत्रीय विधायक विनोद चमोली उपाध्यक्ष जलागम परिषद रमेश गढ़िया रेशम बोर्ड के अध्यक्ष , चौधरी अजीत सिंह गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में शास्त्र के अनुसार विधि विधान से कन्याओं का पूजन आरती किया गया।
महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल ने मां भगवती से प्रार्थना की और कहा की आप रौद्र रूप धारण कर पापियों का संघार करने वाली तथा अपने भक्तों को अभय देने वाली विशालाक्षी मां कालरात्रि के चरण कमल में बारंबार प्रणाम करते हैं आने वाली समस्त विपत्तियों को हर कर सभी को सुख समृद्धि व आरोग्यता का आशीर्वाद प्रदान करना माता ऐसा हम आपसे निवेदन करते हैं।
कार्यक्रम में महानगर के महामंत्री सुरेंद्र राणा रतन सिंह चौहान राजेश कंबोज अजय शर्मा गोपालपुरी संदीप मुखर्जी जगदीश बद्री विनोद पुंडीर गोविंद मोहन सुनील शर्मा विपिन खंडूरी रंजीत सेमवाल आशीष शर्मा आलोक कुमार दिनेश सती आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
सादर प्रेषित
उमा नरेश तिवारी मीडिया प्रभारी अक्षत जैन प्रदीप कुमार सह मीडिया प्रभारी महानगर देहरादून