प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दो घंटे शहर में रहेंगे। वह सुबह 11 बजे साहिबाबाद स्टेशन पर रैपिडएक्स ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। 12 बजे वसुंधरा में जनसभा को संबोधित करेंगे। उनके कार्यक्रम के लिए रूट डायवर्ट किया गया है। सुबह सात बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक रूट डायवर्ट रहेगा। जनसभा में जाने वाले लोगों के लिए नौ पार्किंग स्थल बनाए गए हैं। जहां वाहन खड़े करके लोग जनसभा स्थल के लिए जाएंगे।
पार्किंग संख्या व पार्किंग स्थल
पी2- मेट्रो सुइड गिल्टज अपार्टमेंट में
पी3- टाटा सर्विस स्टेशन में
पी4- रोडवेज वर्कशॉप में
पी6- बुद्धचौक व इंदिरापुरम थाने के सामने
पी7- बुद्धचौक
पी8- क्रॉउन पैलेस व वसुंधरा पुलिस चौकी के सामने
पी9- एमिटी इंटरनेशनल स्कूल में
पी10- कृष्णा अपार्टमेंट के साइड में
पी11- साहिबाबाद रैपिडएक्स के गेट नंबर 1 के पीछे रोडवेज फीलिंग स्टेशन में
डायवर्जन प्लान देख कर निकलें घर से
हिंडन एयरफोर्स गोलचक्कर से मोहननगर होते हुए जनसभा स्थल की ओर वाहन नहीं जा सकेंगे।
थाना लिंक रोड रेडलाइट से जनसभा स्थल की ओर वाहन नहीं जा सकेंगे।
सीआइएसएफ रोड से जनसभा में जाने वाले वाहनों को छोड़कर अन्य सभी वाहन का आवागमन बंद रहेगा। सौर ऊर्जा मार्ग से जनसभा में आने वाले वाहनों को छोड़कर अन्य का आवागमन बंद रहेगा।
लाल कुआं से सीमापुरी के मध्य दोनों ओर के मार्ग पर वाहन नहीं जा सकेंगे।
लोनी से भोपुरा हिंडन गोलचक्कर से नागद्वार होते हुए राजनगर एक्सटेंशन की ओर व एएलटी चौराहा से राजनगर एक्सटेंशन से रोटरी गोलचक्कर से नागद्वार होते हुए भोपुरा से लोनी की ओर भारी व अन्य व्यवसायिक वाहन नहीं जा सकेंगे।
मेरठ की ओर से गाजियाबाद जाने वाले सभी भारी वाहन दुहाई पेरीफेरल से गाजियाबाद की ओर नहीं जा सकेंगे।
सिद्धार्थ विहार रेडलाइट से मेरठ तिराहा की ओर सभी भारी व हल्के वाहन नहीं जा सकेंगे। आत्माराम स्टील से हापुड़ चुंगी होते हुए एएलटी की ओर सभी प्रकार के भारी व्यवसायिक वाहन नहीं जा सकेंगे।
स्कूलों में चलेंगी ऑनलाइन कक्षाएं
शुक्रवार को प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की वजह से सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड स्कूलों में ऑनलाइन कक्षाएं चलाई जाएंगी। जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश श्रीवास ने सीबीएसई और आईसीएसई स्कूलों में ऑनलाइन कक्षाएं चलाने के निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को प्रधानमंत्री की जनसभा की वजह से यातायात प्रभावित रहेगा। बच्चों को स्कूल आने-जाने में असुविधा हो सकती है, जिसको ध्यान में रखते हुए स्कूलों में ऑनलाइन कक्षाएं चलाई जाएंगी, जिससे छात्रों की पढ़ाई प्रभावित न हो। वहीं, यूपी बोर्ड के स्कूलों के लिए इस तरह के कोई निर्देश नहीं है।
सरकारी अस्पतालों के 30 डॉक्टरों की लगी ड्यूटी
शुक्रवार को सरकारी अस्पताल के 30 डॉक्टरों की ड्यूटी प्रधानमंत्री की जनसभा में लगी है, इसलिए अधिकांश डॉक्टरों की ओपीडी रिक्त रहेगी। ऐसे में मरीज सरकारी अस्पतालों में इलाज के लिए जाने से बचें। हालांकि प्रशिक्षु और परास्नातक की पढ़ाई कर रहे डॉक्टर ओपीडी में रहेंगे। प्रधानमंत्री की जनसभा के दौरान कौशांबी स्थित अस्पताल को फिनिटिव (फर्स्ट रेफरल हास्पिटल) और नरेंद्र मोहन अस्पताल मोहननगर व हिंडन एयरफोर्स अस्पताल को कंटीजेंसी (इमरजेंसी में जरूरत पड़ने पर) बनाया गया है। 17 एंबुलेंस भी तैनात रहेगी। सीएमओ डॉ. भवतोष शंखधार ने बताया कि े निजी अस्पतालों को अलर्ट मोड पर रखा गया है।
सुरक्षा व्यवस्था में लगाए पुलिस के छह हजार जवान
प्रधानमंत्री की सुरक्षा में पुलिस के छह हजार जवानों को लगया गया है। इनमें डेढ़ हजार पुलिसकर्मी बाहर के जिलों से बुलाए गए हैं। इनके अलावा गाजियाबाद कमिश्नरेट के साढ़े तीन हजार पुलिसकर्मियों की ड्यूटी भी लगाई गई हैं। ये हिंडन एयरपोर्ट, जनसभा स्थल के साथ प्रधानमंत्री के जाने वाले रास्ते पर तैनात रहेंगे। इनके अलावा एसएसएफ के जवान रैपिडएक्स स्टेशनों की सुरक्षा में तैनात रहेंगे। वहीं, कार्यक्रम के आसपास के इलाके में स्नाइपर इमारत व घरों की छतोंं से निगरानी करेंगे।
पुलिस आयुक्त अजय कुमार मिश्रा ने बताया कि पांच हजार पुलिसकर्मियों के अलावा पांच-पांच कंपनी पीएसी और एसएसएफ जवानों की भी ड्यूटी लगाई गई है। 49 राजपत्रित अधिकारी अन्य जिलों से आए हैं। इनके अलावा कमिश्नरेट पुलिस के भी राजपत्रित अधिकारियों की अलग-अलग ड्यूटी लगाई है। सभी पुलिसकर्मियों को उनकी ड्यूटी के लिए ब्रीफिंग कर दी गई है। सुबह सात बजे से सभी ड्यूटी पर तैनात रहेंगे।
एंटी ड्रोन और एंटी माइनिंग की टीम भी रहेगी तैनात
पुलिस आयुक्त ने बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर बम निरोधक दस्ता, दमकल की गाडिय़ां, एंटी माइनिंग टीम, एटीएस समेत एंटी ड्रोन टीम भी तैनात रहेगी। एंटी ड्रोन टीम कार्यक्रम के आसपास निगरानी रखेगी। ड्रोन उड़ता मिलने पर कार्रवाई करेगी।
सेक्टर आठ व नौ में छत पर नहीं जा सकेंगे लोग
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा के दौरान वसुंधरा सेक्टर-8, 9 और आसपास रहने वाले लोग शुक्रवार सुबह से शाम छह बजे तक छत या बालकनी में खड़े नहीं हो पाएंगे। कार्यक्रम स्थल के चारों तरफ एनएसजी कमांडो, सुरक्षा एजेंसी और पुलिस बल की कड़ी निगरानी रहेगी। संदिग्धों पर नजर रखने के लिए विभिन्न एजेंसियों के 250 लोग अलग-अलग जगह पर ड्यूटी कर रहे हैं।