देहरादून। उत्तराखंड शासन ने आठ आइएएस और दो पीसीएस समेत 10 अधिकारियों के पदभार में बदलाव किया है। अपर मुख्य सचिव मनीषा पंवार को कृषि एवं कृषक कल्याण का जिम्मा सौंपा गया है। मंगलवार को कार्मिक विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार सचिव हरबंश चुघ से कृषि विभाग हटाते हुए उन्हें सचिव आयुष एवं आयुष शिक्षा का जिम्मा दिया गया है। अपर सचिव सविन बंसल से प्रबंध निदेशक सिडकुल और आयुक्त उद्योग का जिम्मा वापस लेते हुए उन्हें कृषि एवं कृषक कल्याण और निदेशक खाद्य प्रसंस्करण का जिम्मा दिया गया है।
अपर सचिव रामविलास यादव को भी कृषि एवं कृषक कल्याण की जिम्मेदारी दी गई है। आइएएस व प्रबंध निदेशक कुमाऊ मंडल विकास निगम रोहित मीणा से वर्तमान जिम्मेदारी वापस लेते हुए प्रबंध निदेशक सिडकुल और आयुक्त उद्योग का जिम्मा सौंपा गया है। आइएएस और सीडीओ टिहरी अभिषेक रूहेला से वर्तमान जिम्मेदारी वापस लेते हुए प्रबंध निदेशक कुमाऊं मंडल विकास निगम और उपाध्यक्ष जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण नैनीताल का अतिरिक्त जिम्मा दिया गया है।