- इस फेस्टिव सीजन में फ्लिपकार्ट की शानदार डील्स और किफायती 5जी डिवाइसेज के साथ हर किसी के पास है अपने स्मार्टफोन को अपग्रेड करने का सुनहरा मौका
नई दिल्ली।भारत में त्योहारी सीजन का मतलब होता है उत्सव। साथ ही हम में से ज्यादातर लोगों के लिए यह अपने गैजेट्स, खासकर स्मार्टफोन्स को अपडेट करने का मौका भी होता है। भारत का घरेलू ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट अपने ग्राहकों को एक्सेप्शनल वैल्यू देने के मामले में हमेशा सबसे आगे रहा है और प्रीमियम एवं किफायती दोनों तरह के स्मार्टफोन के मामले में यह ग्राहकों का पसंदीदा डेस्टिनेशन बनकर सामने आया है। फ्लिपकार्ट ने विभिन्न पेमेंट ऑप्शन, सेलर्स की ओर से मिलने वाली शानदार डील्स और बेहतरीन शॉपिंग एक्सपीरियंस के साथ डिवाइसेज का व्यापक पोर्टफोलियो प्रदर्शित करते हुए स्मार्टफोन को लेकर ग्राहकों की बदलती जरूरतों को पूरा करने के लिए कई कदम उठाए हैं। लाखों भारतीय ग्राहकों, एमएसएमई, कारीगरों, ब्रांड्स के एक बड़े इकोसिस्टम को वैल्यू एवं कन्वीनियंस (मूल्य एवं सहूलियत) देते हुए फ्लिपकार्ट के ‘बिग बिलियन डेज’ ने इस त्योहारी उत्साह को नई ऊंचाई दी है। 50 करोड़ से ज्यादा रजिस्टर्ड ग्राहकों की समझ का लाभ लेते हुए फ्लिपकार्ट विभिन्न ब्रांड्स एवं सेलर्स को अपने प्लेटफॉर्म पर सबसे उपयुक्त ऑफर पेश करने का मौका देता है। इनोवेटिव टेक्नोलॉजी, किफायती तरीके से पेमेंट करने के विविध विकल्पों और आसानी से सबकी पहुंच में आने वाले मार्केटप्लेस के साथ फ्लिपकार्ट लगातार शॉपिंग के एक्सपीरियंस को नई ऊंचाई दे रहा है।
स्मार्टफोन की शॉपिंग से जुड़े शानदार ऑफर्स: फ्लिपकार्ट अपने सेलर्स की ओर से कई डील्स एवं बैंक ऑफर्स, सभी फोन पर नो-कॉस्ट ईएमआई और एक्सचेंज ऑफर्स के साथ प्रीमियम स्मार्टफोन्स को किफायती एवं सभी की पहुंच में ला रहा है। मोटोरोला एज 40 सीरीज, वीवो टी2 प्रो, रियलमी 11 प्रो सीरीज 5जीऔर रेडमी नोट 12 प्रो जैसे विभिन्न मॉडल्स के साथ कर्व्ड स्क्रीन, ओआईएस और फास्ट चार्जिंग जैसी नवीनतम स्मार्टफोन टेक्नोलॉजी अब ज्यादा किफायती हो गई हैं। इनके साथ-साथ पोको एम6 प्रो 5जी, वीवो टी2एक्स 5जी, सैमसंग गैलेक्सी एफ14 5जी, रियलमी 11एक्स 5जी और मोटोरोला जी54 5जी जैसे मॉडल्स फ्लिपकार्ट पर ग्राहकों के लिए पसंदीदा 5जी मॉडल्स बने हुए हैं। रियलमी सी53, सैमसंग गैलेक्सी एफ 14 5जी, इनफिनिक्स हॉट 30आई, पोको सी51 जैसे कई एंट्री लेवल स्मार्टफोन भी फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध हैं और नए स्मार्टफोन यूजर्स की पहली पसंद बन रहे हैं। एप्पल आईफोन 14, गूगल पिक्सल 7ए, मोटोरोला एज 40, वीवो टी2 सीरीज, एस22 व एस21 एफई समेतसैमसंग एस सीरीज और रियलमी 11 प्रो सीरीज जैसे फ्लैगशिप मॉडल सहित स्मार्टफोन की बड़ी रेंज ग्राहकों को अपना पसंदीदा स्मार्टफोन चुनने का मौका देती है।
एक्सचेंज ऑफर्स: फ्लिपकार्ट पुराने स्मार्टफोन और फीचर फोन पर एक्सचेंज ऑफरदेता है। यहां तक कि इनमें बिलकुल काम नहीं कर रहे फोन भी लिए जाते हैं। ग्राहकों को एक्सचेंज बोनस का लाभ भी मिलता है और इससे उन्हें प्रोडक्ट पेज पर अपने स्मार्टफोन की बेस्ट वैल्यू मिलती है। फ्लिपकार्ट बेस्ट स्मार्टफोन्स तक पहुंच को ज्यादा लोकतांत्रिक बनाते हुए सभी ग्राहकों को उनकी जरूरत के हिसाब से डिवाइसेज की बड़ी रेंज में से चुनने का मौका देता है।
बैंक ऑफर्स, ईएमआई और नो-कॉस्ट ईएमआई: फ्लिपकार्ट अपने प्लेटफॉर्म पर बजाज फिनसर्वसमेत कई बैंकों के माध्यम से नो-कॉस्ट ईएमआई का ऑप्शन देता है। त्योहारी सीजन के दौरान फ्लिपकार्ट ‘हर फोन पे नो कॉस्ट ईएमआई’ का ऑफर भी देता है, जिसका फायदा विभिन्न फाइनेंशियल ऑप्शन के साथ उठाया जा सकता है। फ्लिपकार्ट पे लेटर के माध्यम से ग्राहकों को बिना बैंक कार्ड के ही 1 लाख रुपये तक का क्रेडिट एक्सेस मिलता है। साथ ही एक्सिस, कोटक और आईसीआईसीआई बैंक कार्ड्स पर उन्हें अतिरिक्त ऑफर्स का मौका मिल रहा है। इसके अतिरिक्त, ग्राहक क्रेडिट ऑन डेबिट कार्ड्स के साथ डेबिट कार्ड ईएमआई के माध्यम से भी सुगमता से अपने स्मार्टफोन को अपग्रेड कर सकते हैं।
वॉव डील्स: फ्लिपकार्ट ने अपने ग्राहकों के लिए ‘वॉव’ डील्स को भी इनेबल किया है, जिससे उन्हें खरीदारी करते समय विभिन्न बैंक कार्ड्सऔर एक्सचेंज वैल्यू के माध्यम से मिल सकने वाले अधिकतम फायदे को समझने में मदद मिलती है।
ओपन बॉक्स डिलीवरी: शॉपिंग एक्सपीरियंस को चिंता मुक्त बनाने के लिए फ्लिपकार्ट ओपन बॉक्स डिलीवरी का विकल्प भी दे रहा है, जिसके तहत नया स्मार्टफोन खरीदते हुए ग्राहक डिलीवरी के समय प्रोडक्ट लेने से पहले उसे खोलकर पैकेज चेक कर सकते हैं।
ऑनलाइन शॉपिंग की खास बात – कस्टमर एक्सपीरियंस: फ्लिपकार्ट ने चैटजीपीटी द्वारा संचालित जनरेटिव एआई-पावर्ड कन्वर्जेशनल असिस्टेंट फ्लिप्पी लॉन्च किया है। ‘फ्लिप्पी’ स्मार्टफोन खरीदने वालों को उनकी पसंद के हिसाब से प्रोडक्ट सर्च करने में मदद करेगा। यह किसी इंसान की तरह ही बात करने का अनुभव देते हुए सही स्मार्टफोन खोजने के सफर को आसान बनाएगा। फ्लिपकार्ट ने वन-टु-वन वीडियो असिस्टेंस भी शुरू किया है, जिसके तहत ग्राहकों को स्किल्ड सेल्स एसोसिएट्स के साथ रियल-टाइम वीडियो कन्वर्जेशन का मौका मिलेगा, जो ग्राहकों को उनकी जरूरत के हिसाब से प्रोडक्ट रिकमेंड कर सकेंगे। मेटावर्स में कदम रखते हुए फ्लिपकार्ट ने एआर/वीआर के साथ एक वर्चुअल शॉपिंग वर्ल्ड भी तैयार किया है, जहां किसी ऑफलाइन मॉल एक्सपीरियंस की तरह ही बेस्ट डील्स वाले प्रोडक्ट चुने जा सकेंगे। इतना ही नहीं, फ्लिपकार्ट ने वीडियो शॉपिंग एक्सपीरियंस की शुरुआत भी की है, जिसमें कई वीडियोज की मदद से यूजर्स के लिए शॉपिंग एक्सपीरियंस को और भी शानदार बनाया जाएगा। होम पेज पर लेफ्ट स्वाइप करते हुए यूजर्स को यह विकल्प मिलेगा।