डॉ तृप्ति ने 101 गांवों की मिट्टी से अमृत कलश यात्रा निकलने का लिया संकल्प

हनोल/देहरादून: माया ग्रुप की प्रबंध निदेशक, डॉ तृप्ति जुयाल सेमवाल द्वारा प्रधानमंत्री मोदी के “मेरी माटी मेरा देश” अभियान के तहत उत्तराखंड के 101 गांवों की मिट्टी एकत्र करने का अभियान शुरू किया गया। “अमृत कलश यात्रा” महासू मंदिर, हनोल से शुरू की गई है जो कि 24 दिनों के बाद यह हनोल, पुरोला, बड़कोट, विकासनगर, चंबा, टिहरी, श्रीनगर, पौडी, कोटद्वार, हरिद्वार, ऋषिकेश होते हुए टपकेश्वर मंदिर, देहरादून में समाप्त होगी। अमृत कलश यात्रा का प्रारंभ करते हुए डॉ तृप्ति ने कहा कि यह अभियान हमारे भारत देश को एक सूत्र में पिरोने के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। डॉ तृप्ति ने कहा कि हजारों गांवों की मिट्टी जब दिल्ली में अमृत वाटिका में समर्पित की जायेगी तब यह वास्तव में देश की अखंडता का सच्चा उदाहरण होगा। मेरी माटी मेरा देश अभियान के प्रथम दिन अमृत कलश यात्रा महासू देवता मंदिर, हनोल एवम कंडियाल ग्राम, पुरोला, उत्तरकाशी में निकली गई। इस अभियान में माया ग्रुप की अध्यक्षा श्रीमती प्रभा जुयाल, उपाध्यक्ष डॉ आशीष सेमवाल, कैंपस डीन डॉ मनीष पांडे, आशुतोष बडोला, कृष्ण साह, सुमन, रितिका, ललित, राजेश सेमवाल, संजीव सिंह आदि उपस्थित थे। अमृत कलश यात्रा का समापन 25 अक्टूबर, 2023 को भव्य समारोह के साथ किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *