देहरादून। सहायक पोस्ट मास्टर जनरल, कार्यालय चीप पोस्टमास्टर जनरल उत्तराखण्ड परिमण्डल ने अवगत कराया है कि किप्रधानमंत्री द्वारा 26 सितम्बर को प्रातः 10ः30 बजे विभिन्न केन्द्रीय सरकारी विभागों के नव नियुक्तों को वर्चुअल माध्यम से सम्बोधन एवं पूरे भारतवर्ष में विभिन्न परीक्षाओं के माध्यम से चयनित 51000 से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी हेतु नियुक्ति पत्र वितरित किए जाएंगे। इस कार्यक्रम में चयनित को नियुक्ति पत्र जारी किए जाएंगे। साथ ही प्रधानमंत्री वर्चुअल माध्यम से नवनियुक्तों से सीधे संवाद भी करेंगे।
इसी क्रम में उत्तराखण्ड राज्य में कार्यक्रम का आयोजन सर्वे प्रेक्षागृह (ओडिटोरियम), भारतीय सर्वेक्षण विभाग, हाथीबडकला, देहरादून में किया जाना है। इस कार्यक्रम में ऊर्जा एवं भारी उद्योग राज्य मंत्री, भारत सरकार कृष्ण पाल विशिष्ट अतिथि नामित हैं तथा कार्यक्रम में स्थानीय सांसद एवं विधायक भी उपस्थित रहेंगे।