भाजपाइयों ने पीएम मोदी के मन की बात के 105वंे एपिसोड को प्रदेशभर में बूथ स्तर पर सुना

देहरादून। भाजपा ने दुनिया के सबसे लोकप्रिय कार्यक्रम प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात के 105वंे एपिसोड को व्यापक जनसहभागिता के साथ प्रदेश भर में बूथ स्तर पर सुना। जिनका नेतृत्व करते हुए ऐसे ही एक प्रमुख कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने मोदी द्धारा ‘शिक्षा से सेवा’ विचार रखने वाली घोडा लाइब्रेरी के जिक्र को राज्यवासियों का उत्साहवर्धन करने वाला बताया।
प्रदेश अध्यक्ष श्री भट्ट ने जसपुर के बूथ न॰ 37 पर बड़ी संख्या में पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ इस कार्यक्रम को सुना। इस अवसर पर अपने उद्बोधन में उन्होने कहा, एक कार्यकर्ता होने के नाते हम सबके लिए गर्व और उत्साहवर्धन की बात है कि प्रधानमंत्री मोदी ने आज इस कार्यक्रम में नैनीताल के दुर्गम क्षेत्रों में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए संचालित घोडा लाइब्रेरी का जिक्र समूचे देश के सामने किया। उन्होने कहा, निस्वार्थ भाव से दर्जनों गांवों के बच्चों के मध्य ये युवा, इस चलती फिरती लाइब्रेरी को निशुल्क संचालित कर रहे हैं। जिसमे एकेडमिक कोर्स के अतिरिक कविता, कहानियाँ, नैतिक, सांस्कृतिक, ऐतिहासिक विषयों की पुस्तकें होती हैं। प्रधानमंत्री के मन की बात से करोड़ो लोग प्रेरित होते हैं लिहाजा हमे भी उम्मीद है कि उनके घोडा लाब्रेरी का जिक्र प्रदेशवासियों और देशवासियों को ऐसे शैक्षिक सामाजिक कार्यों को करने के लिए प्रोत्साहित करेगा द्य साथ ही उन्होने कहा, पीएम ने जिस तरह पर्यटन के विभिन्न आयामों और किसी भी राज्य की अर्थिकी में पर्यटन व्यवसाय के योगदान को समझाया उसका लाभ अन्य प्रदेश की तरह उत्तराखंड को भी अवश्य मिलेगा, क्यूंकि इसकी भूमिका राज्य की तरक्की में सबसे महत्वपूर्ण है। उन्होने कार्यक्रम में मौजूद कार्यकर्ताओं से कहा, हम सबका का सौभाग्य है कि हमारे पास दुनिया का सबसे लोकप्रिय और शक्तिशाली नेता है। लिहाजा हमारा दायित्व है कि मन की बात कार्यक्रम में मोदी के प्रेरणादायक एवं मार्गदर्शक विचारों को जन जन तक पहुंचाया जाये और समाज की राज्य व देश के विकास में अधिक सहभागी बनाया जाये। इस कार्यक्रम में पूर्व विधायक डा॰ शैलेंद्र सिंघल, विनय रूहेला, जिला अध्यक्ष आदेश चौहान, राजकुमार चौहान, बूथ अध्यक्ष अशोक कुमार समेत बड़ी संख्या में पदाधिकारी एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *