देहरादून। उत्तराखण्ड के लोक पर्व ‘‘हरेला’’ के शुभ अवसर पर दिनांक 17.07.2023 को पिटकुल के प्रबन्ध निदेशक श्री पी0सी0 ध्यानी द्वारा पिटकुल के समस्त कार्मिकों को शुभकामनाएं प्रेषित की गयी तथा इस अवसर पर उनके तथा अन्य उच्चाधिकारियों द्वारा 132 के0वी0 उपकेन्द्र, बिन्दाल परिसर वृक्षारोपण किया गया।
इस अवसर पर प्रबन्ध निदेशक महोदय द्वारा अवगत कराया गया कि हरेला का तात्पर्य हरियाली से है तथा उनके द्वारा आह्वाहन किया गया कि सभी अधिकारी-कर्मचारी अपने घरों पर अथवा ईर्द-गिर्द जहाँ पर सम्भव हो सके पेड़-पौधे लगायें, जिससे चारों ओर हरियाली रहेगी और सभी को स्वास्थ्य पर्यावरण मिलेगा तथा ईद-गिर्द यदि पर्यावरण अच्छा होगा तो अवश्यमेव ही व्यक्ति स्वस्थ रहेगा। इसके साथ ही उनके द्वारा सभी कार्मिकों से अपने घरों पर या आस-पास पेड़ लगाने का अनुरोध किया।
इस अवसर पर प्रबन्ध निदेशक श्री पी0सी0 ध्यानी के साथ ही श्री स्वतंत्र कुमार तोमर, महाप्रबन्धक (वित्त), श्री अशोक कुमार जुयाल, महाप्रबन्धक (मा0सं0), श्री जितेन्द्र चतुर्वेदी, मुख्य अभियन्ता (जानपद), श्री इला चन्द, मुख्य अभियन्ता, श्री अनुपम शर्मा, मुख्य अभियन्ता, श्री पंकज कुमार, अधीक्षण अभियन्ता द्वारा वृक्षारोपरण किया गया तथा हरेला पर्व पर अपने विचार रखे।
प्रबन्ध निदेशक द्वारा 132 के0वी0 उपकेन्द्र परिसर का निरीक्षण भी किया गया। निरीक्षण के दौरान उपकेन्द्र परिसर पर साफ-सफाई एवं उपकेन्द्र तथा यार्ड में सुरक्षा मानको के नियमानुसार कार्यों एवं यंत्रों के उचित रख-रखाव को देखते हुये प्रबन्ध निदेशक महोदय द्वारा प्रसन्नता व्यक्त की गयी तथा अधीक्षण अभियन्ता
श्री पंकज कुमार एवं उनकी पूरी टीम को बधाई दी गयी।
इस अवसर पर प्रबन्ध निदेशक द्वारा अवगत कराया गया कि प्रदेश के ऊर्जावान मुख्यमंत्री जी के कुशल नेतृत्व, अध्यक्षा पिटकुल एवं अपर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी जी के मार्गदर्शन एवं सचिव (ऊर्जा) श्री मिनाक्षी सुन्दरम जी के दिशा-निर्देशों से पिटकुल विकास की राह पर अग्रसर है तथा पिटकुल में विकास कार्यां में तेजी से प्रगति हुयी है।
इस अवसर पर श्री पी0सी0 ध्यानी, प्रबन्ध निदेशक, श्री स्वतंत्र कुमार तोमर, महाप्रबन्धक (वित्त), श्री अशोक कुमार जुयाल, महाप्रबन्धक (मा0सं0), श्री जितेन्द्र चतुर्वेदी, मुख्य अभियन्ता (जानपद), श्री इला चन्द, मुख्य अभियन्ता, श्री अनुपम शर्मा, मुख्य अभियन्ता, श्री पंकज कुमार, अधीक्षण अभियन्ता, श्री मन्त राम, अधीक्षण अभियन्ता, श्री राजकुमार, अधीक्षण अभियन्ता, श्री ललित कुमार, अधीक्षण अभियन्ता, श्री नीरज पाठक, अधीक्षण अभियन्ताश्री अविनाश चन्द अवस्थी, अधीक्षण अभियन्ता, श्रीमती सायमा कमाल, अधीक्षण अभियन्ता, श्रीमती शालू जैन, उपमहाप्रबन्धक (वित्त), श्री प्रभाष डबराल, अधिशासी अभियन्ता, श्री बलवन्त सिंह पांगती, अधिशासी अभियन्ता, श्री राजेश कुमार, अधिशासी अभियन्ता, श्री आनन्द मोहन सिंह नेगी, निजी सचिव, श्री सोहन ध्यानी, निजी सचिव, श्रीमती हेमलता तिवारी, सहायक अभियन्ता, सुश्री शैली राठी, सहायक अभियन्ता, श्रीमती वीणा, सहायक अभियन्ता, श्री अभिषेक कुमा, सहायक अभियन्ता, श्री विकास कुमार, सहायक अभियन्ता, श्री संजय, अवर अभियन्ता, श्री ओम प्रकाश, अवर अभियन्ता एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित रहे।