पिटकुल में 30 कार्मिकों की पदोन्नति के उपरान्त प्रबन्ध निदेशक का धन्यवाद ज्ञापित किया गया
देहरादून। पिटकुल के प्रबन्ध निदेशक पी0सी0 ध्यानी द्वारा दिये गयेे अनुमोदन के उपरान्त विभागीय चयन समिति ने संस्तुति के अनुक्रम में पिटकुल में 09 सहायक अभियन्ताओं को अधिशासी अभियन्ता के पद पर, 18 अवर अभियन्ताओं को सहायक अभियन्ता के पद पर, 01 सहायक लेखाधिकारी को लेखाधिकारी के पद पर, 01 लेखाकार को सहायक लेखाधिकारी के पद पर एवं 01 सहायक लेखाकर को लेखाकार के पद पर पदोन्नति प्रदान किये जाने के आदेश जारी किये गये है।
प्रबन्ध निदेशक ने समस्त पदोन्नत कार्मिकों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी, ध्यानी ने कहा कि पूर्ण विस्वास है कि पदोन्नत कार्मिकों के साथ ही अन्य सभी कार्मिक भी कारपोरेशन में उनको दिये गये दायित्वों एवं कार्याें को पूर्ण लगन एवं निष्ठा से करेंगे। इसके साथ ही यह भी सन्देश दिया गया कि भविष्य में भी कार्मिकों को अनुमन्य सेवालाभ उन्हें नियमानुसार समय से प्रदान करने हेतु प्रबन्धन हमेशा प्रतिबद्ध है।
उक्त आदेशों के जारी होने के उपरान्त कार्मिकों में खुशी की लहर है। कार्मिकों द्वारा प्रबन्ध निदेशक का आभार व्यक्त किया गया।
इस अवसर पर अशोक कुमार जुयाल, अनुपम सिंह, विवेकानन्द, विपिन कुमार पाल, ममता उपस्थित रहे।
इसके साथ ही आज देहरादून में दिनेश कुमार उनियाल, अवर अभियन्ता एवं लक्ष्मी चन्द, अवर अभियन्ता की अधिवर्षता की आयु पूर्ण होने पर कारपोरेशन से सेवानिवृत्त हुये। रूड़की में सुनील कुमार मोघा, सहायक अभियन्ता एवं राजपाल सिंह, तकनीशियन ग्रेड-प्रथम भी कारपोरेशन की सेवा से सेवानिवृत्त हुये।
इस अवसर पर प्रबन्ध निदेशक ने उक्त कार्मिकों को शाॅल उढाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर उनको सम्मानित किया गया तथा उनके द्वारा की कारपोरेश में की गयी निष्ठापूर्ण एवं लगन से की गयी सेवा हेतु धन्यवाद प्रेषित किया तथा उनके आने वाले भविष्य एवं उनके परिवार की कुशलता एवं अच्छे स्वास्थ्य हेतु कामाना की गयी।