देहरादून। कुंभकरण की नींद सो रहे कैंट क्षेत्र के बीजेपी विधायक को ढोल नगाड़ों के साथ जगाने पहुंचे कैंट क्षेत्र के निवासी। यूथ कांग्रेस के प्रदेश सचिव लकी राणा के नेतृत्व में बीजेपी विधायक हरबंस कपूर के घर के बाहर जुटी कांग्रेस नेताओ, कार्यकर्ताओं और स्थानीय निवासियों की भीड़। कैंट के लगातार विधायक रहे हरबंस कपूर से जनता ने पूछे कड़े सवाल। कैंट क्षेत्र की सड़कों, गलियों व नालियों इत्यादि की टूटी फूटी हालत से कैंट क्षेत्र के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। खस्ताहाल पड़े ड्रेनेज सिस्टम के वजह से आए दिन हो रहे जलभराव से भी कैंट क्षेत्र के लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जनता की समस्याओं को अनदेखा कर निष्क्रिय बैठे कैंट क्षेत्र के बीजेपी विधायक से यूथ कांग्रेस ने मांगा पिछले 8 बार के कार्यकाल में किए गए कामकाज का हिसाब। उन्होंने कहा कि लगातार जनता द्वारा गलियों एवं सड़को को दुरुस्त करने की मांग करने के बावजूद भी कपूर साहब गहरी नींद में सोए हुए है उन्होंने कहा कि जनता छेत्रो में लगातार सड़को की मांग को लेकर धरने कर रही है परंतु कपूर साहब कोई सुध बुध नही लेते आज कैंट विधानसभा के वार्डो में न तो कोई सार्वजनिक शौचालय है और न ही कोई स्वास्थ्य केंद्र काफी सारे वार्डो में तो बच्चो के खेलने के लिए पार्क तक नही है, प्रेमनगर से लगभग 18 रूटों के मैजिको एवं विक्रमो का संचालन होता है परंतु उन मैजिको एवं विक्रमो में सफर करने वाली जनता माता, बहनो एवं भाइयो के लिए वहाँ पर एक भी शौचालय सरकार की तरफ से नही है उन्होंने कहा कि यदि जल्द की कपूर साहब ने कैंट विधानसभा की समस्त सड़के दुरुस्त नही की तो युवा कांग्रेस कैंट विधायक के घर के बाहर चारपाई बिछाकर रात्रि विश्राम धरना भी करेगी। इस मोके पर कांग्रेस के पदाधिकारी अभिषेक तिवारी, मोहित ग्रोवर, नवनीत कुकरेती , आयुष सेमवाल नेहरा, आरुषि सुंदरियाल, अजित शर्मा, विजय प्रसाद भट्टराई, रामकुमार थपलियाल, विनोद जोशी, हरिंदर सिंह बेदी, सुमित अग्रवाल, शिवम कुमार, शहजाद भाई, सलीम भाई, प्रेम सागर, राम बाबू ,संजय कुमार, जगदीश वर्मा , पूरण नेगी , संदेश पाठक, सूरज कुमार, शुभम कुमार, मामराज, बंसी लाल, आदि सेकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे।