नजीबाबाद| विकासखंड नजीबाबाद ब्लॉक में विश्व जल दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया दिनांक 22 मार्च को राम मनोहर एजुकेशनल एंड समुदाय बाल विकास सोसायटी द्वारा विश्व जल दिवस कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें संस्था के टीम लीडर संदीप खन्ना कोऑर्डिनेटर प्रमोद खन्ना सहयोगी अर्चना बबीता ने प्रतिभाग किया जिसमें उपस्थित लोगों को विश्व जल दिवस पर जल के महत्व पानी का सोच समझकर उपयोग करना पानी की बर्बादी को रोकने जल संरक्षण आदि मुद्दों पर विस्तार से बताया गया राम मनोहर एजुकेशनल एंड समुदाय बाल विकास सोसायटी द्वारा विश्व जल दिवस कार्यक्रम का आयोजन नजीबाबाद तहसील के दवा करा हाल में किया लोगों को पानी के महत्व के बारे में बताया पानी से होने वाली बीमारी के बारे में समझाया गया जहां सभी लोगों को पानी को बचाने के लिए अपना सहयोग देने के लिए बताया तथा पानी का बहुत सोच समझकर प्रयोग करने के लिए आग्रह किया|