प्राइम डे 2021 के दौरान अमेजन.इन पर अभी तक की सबसे ज्यादा लघु मध्यम उद्यमों (एसएमबी) की बिक्री दर्ज की गई

देहरादून। प्राइम डे 2021 के दौरान अमेजन.इन पर लघु मध्यदम उद्यमों (एसएमबी) की अभी तक की सबसे ज्यादा बिक्री दर्ज की गई, क्योंकि उन्हें  प्राइम मेंबर्स की ओर से जबर्दस्त प्रतिक्रिया मिली। भारत के 96 प्रतिशत से अधिक पिन कोड्स से ग्राहकों के ऑर्डर और प्राइम डे के लिए एक माह लंबी चली लीडिंग-अप के साथ प्राइम वीडियो के लिए सबसे अधिक व्यूवरशिप और प्राइम म्यूजिक के लिए सबसे ज्यांदा लिस्नर्स की संख्या भी दर्ज की गई। प्राइम मेंबर्स ने अनूठे एसएमबी सिलेक्शन, न्यू लॉन्च, बड़ी बचत, और विभिन्न प्राइम बेनेफिट्स के साथ प्राइम डे के ऑफर्स का खूब लुत्फ उठाया।

लीड अप के दौरान और प्राइम डे पर, प्राइम मेंबर्स ने 126,003 विक्रेताओं से खरीदारी की, जिनमें कारीगर, बुनकर, महिला उद्यमी, स्टार्ट-अप्स  और ब्रांड्स, लोकल ऑफलाइन पड़ोस के स्टोर्स शामिल हैं। इनमें टियर 2-3-4 शहरों जैसे बरनाला (पंजाब), चम्फाई (मिजोरम), विरुद्धनगर (तमिलनाडु), गुंटूर (आंध्र प्रदेश), वलसाड (गुजरात), शाजापुर (मध्य प्रदेश) सहित पूरे भारत के विक्रेता शामिल हैं। 31,230 विक्रेताओं ने अपनी एक दिन में सबसे ज्या्दा बिक्री को देखा और पिछले प्राइम डे की तुलना में इस बार 25 प्रतिशत अधिक विक्रेताओं की सकल बिक्री एक करोड़ रुपये से अधिक रही।

अक्षय साही, डायरेक्टर- प्राइम एंड फुलफिलमेंट एक्सपीरिएंस, अमेजन इंडिया ने कहा, हमनें इस प्राइम डे को एसएमबी और लोकल स्टोर्स के लिए समर्पित किया था और उनकी प्रतिभागिता को देखकर हम अभिभूत हैं। प्राइम मेंबर्स ने 6800 से अधिक पिन-कोउ्स से 126,000 से अधिक एसएमबी और स्टोर्स से खरीदारी की एवं इसे अमेजन.इन पर लघु मध्यम उद्यमों (एसएमबी) के लिए अबतक की सबसे बड़ी सेल बनाया। हम इस बात से भी उत्साीहित हैं कि प्राइम डे के लिए लीडिंग-अप महीना प्राइम वीडियो का अभी तक का सबसे बेहतर व्यूवरशिप पीरियड बन गया है, जो दृढ़ता से इस बात की पुष्टि करता है कि भारत को प्राइम द्वारा पेश की जाने वाली फ्री, फास्ट शिपिंग, एक्सक्लूसिव शॉपिंग और डिजिटल बेनेफिट्स पसंद हैं।

एयरटेल ने अपने प्रीपेड रिचार्ज प्लान में किया बदलाव

सलमान अली, ‘स्टार फैशन जेपीआर’ जयपुर ने कहा, हमनें दो साल पहले अमेजन कारीगर में अपना कारोबार शुरू किया था, इससे पहले हम स्थानीय बाजार में केवल सीमित ग्राहकों को ही बिक्री कर रहे थे जिससे हमारी आय भी सीमित थी। हम अपनी बिक्री से बहुत खुश हैं और प्राइम डे 2021 के दौरान हमारी ब्लॉक प्रिंटेड कुर्तियों को शानदार प्रतिक्रिया प्राप्त हुई और प्राइम डे के लिए लॉन्च किए गए हमारे विशेष उत्पा्दों की शानदार बिक्री हुई। प्राइम डे जैसे आयोजन हमारे छोटे पैमाने के व्यावसाय को अच्छा  बढ़ावा देते हैं, जो प्रत्यक्ष रूप से राजस्थान के ग्रामीण कारीगर समुदाय के जीवन को पुनर्जीवित करने में मदद करता है।
बृजेश मिश्रा, होम यूपीएस, अमेजन प्रोग्राम पर लोकल शॉप्स का चेन्नई पार्ट, ने कहा, “हम पिछले 4 साल से परिचालन कर रहे हैं और हाल ही में 2021 में ऑनलाइन आए हैं। अपने पहले प्राइम डे के दौरान दैनिक ऑर्डर में बड़ी वृद्धि को देखकर हमारी टीम बहुत ज्याीदा उत्सागहित है। हमनें ऑर्डर संख्या  में 5 गुना का उछाल देखा है। कार्यक्रम के दौरान हमनें 71 पिन कोड्स में पूरे चेन्नई और कांचीपुरम से ऑर्डर हासिल किए। हमारा पहला प्राइम डे होने के नाते, हमारे उपभोक्ताओं ने हमारे ऊपर अपना जो प्यार दिखाया है उससे हम बहुत आश्चर्यचकित हैं। इससे इस कठिन समय में अपने रोजगार को बनाए रखने में हमें काफी मदद मिली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *