देहरादून। नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (एन0यू0जे0आई) की देहरादून शाखा का रविवार को प्रेक्षागृह इन्दर रोड पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ । कार्यकारिणी में पत्रकारो की छवि, दिशा एवं दशा पर विचार किया गया। कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप मे बोलते हुए डॉ एस० फारूख ने पत्रकारो से आह्ववान किया कि वर्तमान परिपेक्ष में अपनी जिम्मेदारियों को देखते हुए एक सेतू के रूप में कार्य करे एवं पत्रकारिता का एक स्वच्छ प्रतिबिम्ब समाज के सम्मुख प्रस्तुत करे। एनयूजेआई के मुख्य संरक्षक के रूप में बोलते हुए वरिष्ठ पत्रकार और ब्रहमदत्त शर्मा ने कहा कि पत्रकारों की जायज समस्याओं और लंबित समस्त प्रकरणों पर लगातार सरकार से हो रही वार्ता के उपरांत फरवरी माह के अंत अथवा मार्च के प्रथम सप्ताह तक बहुत सारे मुद्दों का निस्तारण होने की आशा है। पूर्व संगठन के पूर्व प्रांतीय महामंत्री सुशील त्यागी प्रांतीय उपाध्यक्ष हर्ष निधि शर्मा, नरेंद्र सेठी,केशव पचौरी सागर , रवि अरोडा, हर्ष निधि शर्मा, विशिष्ट अतिथि रवि अरोडा ने वरिष्ठ पत्रकार राजकुमार छाबड़ा के नेतृत्व एवं सानिध्य में अपना पूर्वर्ती संगठन छोड़ते हुए रविवार को अपने 48 साथियों के साथ नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (एन0यू0जे0आई) को ज्वाइन किया है व प्रदेश कार्यकारणी सदस्य, शैलेन्द्र सिंह (पूर्व जिलाध्यक्ष ) एंव, प्रेमलता भरतरी (पूर्व उपाध्यक्ष ) अपनी पूरी महिला मण्डल मीनाक्षी कश्यप, दीप शिखा, मदान तनूजा बिष्ठ, रितु बधानी, पूनम अग्रवाल, अमर जीत कौर, राधिका बजाज आदि ने सदस्या ग्रहण की । इस अवसर पर अध्यक्ष राजू वर्मा, बालेश गुप्ता, वीर सिंह चौहान, हरीश नौटियाल जिला कोषाध्यक्ष, जय ओबराय, हिमान्शु छाबडा, अंकित कश्यप, विरेन्द्र सिंह तरूण सिंह, आशीष नेगी, वरुण छाबडा, हरदीप सिंह, हरप्रीत सिंह, आकाश कश्यप हर्ष अग्रवाल, राजेश गुप्ता आदि उपस्थित रहे।